अमेरिका : टीवी पर लाइव दिखाया गया निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना

By: Ankur Tue, 12 Jan 2021 4:44:12

अमेरिका : टीवी पर लाइव दिखाया गया निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना

कोरोना के कहर पर नियंत्रण लगाने के लिए विभिन्न देशों में वैक्सीन पर काम शुरू हो गया हैं। इसी बीच जागरूकता दिखाने के लिए अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया जिसे टीवी पर लाइव दिखाया गया। इससे पहले बीते साल 21 दिसंबर को उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगावाया था। उस वक्त बाइडन ने कहा था कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि टीका उपलब्ध होने पर अब उन्हें टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। इसमें चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है।' बाइडन ने ट्वीट किया था, 'आज मैंने कोविड-19 का टीका लगवाया। उन वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को शुक्रिया, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए अथक मेहनत की। इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे। अमेरिकी लोग यह जान लें कि चिंता की कोई बात नहीं है। मैं आपसे अपील करता हूं कि जब भी टीका उपलब्ध हो, आप इसे लगवाएं।'

डेलावेयर में क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में नर्स ने बाइडन को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया था, जिसे फाइजर और बायोनटेक ने मिलकर तैयार किया है। ऑपरेशन वार्प स्पीड के प्रमुख सलाहकार मुंसिफ सलाउई ने सीएनएन के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम में 20 दिसंबर को कहा था कि टीका उन लोगों के लिए सुरक्षित है, जो संक्रमित हो चुके हैं। यह उनकी प्रतिरक्षा को और मजबूत बनाएगा।

उन्होंने कहा कि हमें पता है कि वायरस से प्रतिरक्षा क्षमता बेहतर नहीं होती, बल्कि समय के साथ बदतर ही होती है। इसलिए मेरा मानना है कि एहतियाती तौर पर टीकाकरण सही रहेगा क्योंकि यह सुरक्षित है। मुझे लगता है कि इन लोगों को टीका लगवाना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुर्तगाल के राष्ट्रपति, रद्द किए गए आने वाले दिनों के सभी कार्यक्रम

# नौ करोड़ के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 10 सप्ताह में दोगुने हो गए मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com